सोमवार, 29 मई 2017


वैष्णो माँ की जय जय जय
मेरी माँ मुझको सदा ठिकाने की तलाश है,
तेरे दर आने को किसी बहाने की तलाश है,
तेरे कदमों में अब कटे मेरी बाकी की बची,
मस्त दीवाना गाता रहे तराने की तलाश है। रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ 
वक़्त कोई तू कर मुकर्र अपनी भी बात हो,
जिंदगी की रात काली में कभी शुभ रात हो,
दर्द दिल का तुझको सुनायेगे तन्हा बैठ कर,
दुआ कर दिल से कभी जल्दी ही मुलाकात हो। रैना" 

रविवार, 28 मई 2017


खूब लगे मेरा दिल यूं फरियाद में,
वक़्त गुजर रहा है तेरी याद में,
इश्क नज़र करे दर्द सब बेअसर,
मौज मजा करेगा रैना बाद में। रैना"


सोमवार, 22 मई 2017

मेरे मन का कबूतर उड़ता नहीं,
कहां बैठे नहीं कोई मन खाली। रैना"

बुधवार, 17 मई 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय

मेरी माँ सहारा जब मिलता है,
तब मन का वो गुल खिलता है,
तीनों लोकों पे माँ का कर्म,
बिना माँ के न पत्ता हिलता है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ

शनिवार, 13 मई 2017

मातृ दिवस की सब को बधाई
जय जय माँ
माँ के दम से रोशन जहान देखा,
वर्ना भटक रहे होते अन्धेरे में। रैना"
वैष्णो माँ की जय जय जय
मेरा गुलशन है गुलजार माँ तेरी कृपा से,
मोहे खुशियां मिली अपार माँ तेरी कृपा से,
भक्ति बख्शो माँ अब अपने चरणों की,
रैना"हो जाये भव से पार माँ तेरी कृपा से।रैना"
सुप्रभात जी -----------------जय जय माँ  

शुक्रवार, 12 मई 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय
आ बैठे तेरे दर पे फ़क़ीर माँ,
बदले दे हमारी तकदीर माँ,
और कुछ भी चाहत नहीं है,
माँ में सजे तेरी तस्वीर माँ।रैना""
सुप्रभात जी ----जय जय माँ  

शनिवार, 6 मई 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय
करू मैं क्या मेरी माता तेरा दीदार हो जाये,
गुजारिश मैं करू जो भी तुझे स्वीकार हो जाये,
यहां अब है नहीं कोई जिसे अपना कहे साथी,
जतन चाहे करो जितने सभी बेकार हो जाये। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ 

बुधवार, 3 मई 2017


वैष्णो माँ की जय जय जय
क्यों खफ़ा हो माँ हमें मिले न सहारा,
दूर हमसे तो रहा सदा ही किनारा,
माँ गुजारिश सुन मेरा नसीब बदल दे,
देख ले आंखें मेरी हसीं वो नजारा। रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय माँ



सोमवार, 1 मई 2017

वैष्णो माँ की जय
मन के द्वारे खोल के,
जय जय माँ बोल के,
जीवन का उद्धार करो,
सब जीवों से प्यार करो।
जय जय माँ --------रैना"
सुप्रभात जी --जय जय माँ