चार भाइयों में हुआ बटवारा,
घर हो गया न्यारा न्यारा.
सामान भी बाँट लिया सारा,
ठंडा भी हुआ दोनों का पारा.
माँ की खाट दोनों को खटकी,
उठा के जा गली में पटकी.
एक कहे माँ तुम ले जाओ,
दूसरा कहे बोझ तुम उठाओ.
माँ दुखी बहुत परेशान बड़ी,
ममता को कोसे खड़ी खड़ी.
माँ को कोई शिकवा न गिला,
सोचे जो किस्मत में मिला.
घर हो गया न्यारा न्यारा.
सामान भी बाँट लिया सारा,
ठंडा भी हुआ दोनों का पारा.
माँ की खाट दोनों को खटकी,
उठा के जा गली में पटकी.
एक कहे माँ तुम ले जाओ,
दूसरा कहे बोझ तुम उठाओ.
माँ दुखी बहुत परेशान बड़ी,
ममता को कोसे खड़ी खड़ी.
माँ को कोई शिकवा न गिला,
सोचे जो किस्मत में मिला.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें