तुझसे दिल लगाने की हसरत,
अपना हमदर्द बनाने की हसरत,
अब तलक कटी मेरी वीराने में,
चमने जिंदगी महकाने की हसरत.
तुझसे दिल लगाने............................
मुझको खबर तू माफ़ कर देगा,
मेहरबान झोली मेरी भर देगा,
तेरे क़दमों में बैठ दुःख दर्द सारा,
अपने महबूब को सुनाने की हसरत.
तुझसे दिल लगाने............................
मेरे लिए तो हुई न खास दुनिया,
बेशक आई नही है रास दुनिया,
तेरे पास बैठ कर छलकाऊ सागर,
दरिया ए अश्क बहाने की हसरत.
तुझसे दिल लगाने............................
हो काली "रैना" वो भी कट जाएगी,
रहमत हो गम की बदली छट जाएगी,
मैंने जान लिया जीवन का मकसद,
अब फकत तेरा हो जाने की हसरत."रैना"