रीनू ये ये पढो और बताओ
देख मुझको मुस्कराता बहुत है,
बात दिल की वो छुपाता बहुत है।
आज का इन्सां बदल सा गया है,
बेवजह खुद को दिखाता बहुत है।
तीर लगता जख्म भर ही जाये है,
जख्म बातों का सताता बहुत है।
कामयाबी है न आसान इतनी,
खुद खुदा ही आ तपाता बहुत है।
कर भरोसा तू यकीं मेहनत पर,
ये हुनर तो काम आता बहुत है।
काश "रीनू"को मिले तू कभी तो,
इसलिये तू याद आता बहुत है। रीनू"
देख मुझको मुस्कराता बहुत है,
बात दिल की वो छुपाता बहुत है।
आज का इन्सां बदल सा गया है,
बेवजह खुद को दिखाता बहुत है।
तीर लगता जख्म भर ही जाये है,
जख्म बातों का सताता बहुत है।
कामयाबी है न आसान इतनी,
खुद खुदा ही आ तपाता बहुत है।
कर भरोसा तू यकीं मेहनत पर,
ये हुनर तो काम आता बहुत है।
काश "रीनू"को मिले तू कभी तो,
इसलिये तू याद आता बहुत है। रीनू"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें