रविवार, 29 जुलाई 2012

chamcha giri chhod

प्रधानमंत्री जी???????????????
 अब कुर्सी का और न अपमान करो,
चमचागिरी छोड़ देश की जनता का ध्यान करो।
देश में ये क्या चल रहा है,
जम्मू कश्मीर में बम धमके,
असम जल रहा है।
जनलोक पल बिल पास करवाओ,
देश में आन्दोलन चल रहा है।
यदि जनता बिगड़ गई तो, बुरा हाल होगा,
जो आप नही माने तो जरुर ये धमाल होगा।
फिर आप के सामने खड़ा सवाल होगा।
अब क्या करे।.............................."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें