मेरी वफा कों तू चाहे खता, जफा समझे,
मगर मेरा दिल तुझे अपना खुदा समझे.
सच मेरी सांसे है तेरी ही सांसों से जाना,
बेशक तू जान कों जिस्म से जुदा समझे.
इंसानों की बस्ती में वफा तो बसनी चाहिए,
मगर ये बात न इस शहर के नाखुदा समझे.
बेशक हवा के रुख कों न समझ सका कोई,
मगर तूफान की नीयत कों ये हवा समझे.
"रैना"का हर कर्म तो है सिर्फ तेरे खातिर,
मगर तू उसका हर कर्म क्यों खता समझे. "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें