सोमवार, 24 अगस्त 2015



2122     1122    1122    22

दोस्तों इसे अन्यथा न ले ये मात्र हास्य व्यंग्य है। 
मजे से पढ़ो जरूर 
टोकरी में रखा नाराज हम से पुदीना हो गया,
कहता प्याज की खशबू आये महीना हो गया,
हम मोदी से क्या कहे वो तो अभी कुंआरा है,
शादी शुदा हो के भी रैना"तू कमीना हो गया। रैना"

शनिवार, 22 अगस्त 2015

जब  तेरा मन मन्दिर होगा,
तब  वो  बैठा  अन्दर  होगा.
उसको  दर्शन  होगे  उसके,
जो भी मस्त कलन्दर होगा.
नदियाँ  नाले शोर हैं करते,
एकदम शांत समुन्दर होगा.
"रैना" कुछ साथ नही जाता,
खाली हाथ सिकन्दर होगा."रैना"